Site icon NewSuperBharat

मंडी जिले के लिए 267.92 करोड़ के मनरेगा शेल्फ स्वीकृत


मंडी, 10 अगस्त ।

मंडी जिले में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा योजना के तहत  267.92 करोड़ रुपये के शेल्फ अनुमोदित किए गए हैं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को जिला परिषद मंडी की त्रैमासिक बैठक में दी गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस पर विशेष जोर है कि पंचायतों-गांवों में अधिक से अधिक पुनरुद्धार कार्य मनरेगा में किए जाएं, जिससे बड़े पैमाने पर लोग लाभान्वित हों। उन्हें आर्थिक संबल मिले।
त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने की। बैठक में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया


इसके अलावा बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाएं से संबंधित शिकायतेें प्रस्तुत की तथा क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यो की मांग रखी। सदस्यों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों व बागवानों को बरसात से हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को सहायता राशि उपलब्ध करवाने को कहा।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने विकास योजनाओं में पूरी मदद का आश्वासन दिया।
 बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, जिला परिषद के अन्य सदस्य, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Exit mobile version