Site icon NewSuperBharat

24 घंटे में पौने 6 करोड़ का नुक्सान

 हमीरपुर / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

भारी बारिश के कारण जिला में पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 5 करोड़ 75 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जिला में 24 घंटे के दौरान लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 4 करोड़ 58 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। जबकि, जल शक्ति विभाग की विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को भी लगभग 1 करोड़ 15 लाख रुपये की क्षति पहुंची है।

इनके अलावा एक मकान और दो गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हंै।
 उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने बताया कि बुधवार को हमीरपुर जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। इससे कुछ स्थानों पर भू स्खलन और जलभराव से काफी नुक्सान हुआ है।

उपायुक्त ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों से नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश पहले ही जारी किए गए थे। इन अधिकारियों-कर्मचारियों से नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिल रही है तथा प्रभावित लोगों को फौरी राहत सुनिश्चित की जा रही है।

Exit mobile version