चोल्थरा में धूमधाम से मनाई शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया की 23 वीं पुण्य तिथि
भाम्बला / 18 जून / नरेश कुमार
देश की सरहदों की रक्षा करते हुए कारगिल युद्ध में 18 जून 1999 को शहादत का जाम पीने वाले शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया की 23 वीं बरसी शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में धूमधाम से मनाई गई
इस दौरान वहां पर देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा मात्र 31 वर्ष की आयु में देश की सीमा की रक्षा करते हुए कारगिल में शहीद हुए कि गुलेरिया परिवार के दूसरे सपूत के शहीदी दिवस पर आज हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद दीपक गुलेरिया की भाभी और ग्रयोह वार्ड जिला पार्षद एवं भाजपा महिला मोर्चा सचिव वंदना गुलेरिया ने शहीद की प्रतिमा पर फूलमाला और ज्योति प्रज्वलित करके की
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की उन्हें नाज है उनका परिवार पूरी तरह भारत माता की रक्षा के लिए ही पैदा हुआ है
जहां चाचा ससुर शहीद मेघ सिंह गुलेरिया ने 1965 में भारत-पाक युद्ध में कश्मीर सेक्टर में शहादत पाई थी वहीं जेठ शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया 18 जून 1999 को कारगिल में शहीद हुए थे
ससुर स्वर्गीय रिटायर डीआईजी मोहनलाल गुलेरिया कई नक्सली प्रभावित इलाकों में दुश्मनों को खदेड़ चुके हैं छोटे ससुर गांधी राम गुलेरिया सीआरपी में सहायक कमांडेंट रिटायर हुए हैं मामा ससुर कर्नल प्रेम सिंह बंधु एवं जगदेव सिंह बन्धु भी देश के ग़द्दारों को सबक़ सिखा चुके है वहीं फूफा शेर सिंह स्वतंत्र सेनानी रहे है पिताजी प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर खुद भारतीय सेना में युद्ध लड़ चुके हैं
ऐसे परिवार में जन्म लेना गर्व की बात है
उन्होंने बताया कि शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया आज के दिन उस समय शहीद हुए थे जब वे श्रीनगर से कंकण इलाका में पाक समर्थित उग्रवादियों से लोहा लेते हुए आगे बढ़ रहे थे और दुश्मनों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए थे
उन्होंने कहा की भारत मां की रक्षा के लिए वीरगति प्राप्त करना बहुत ही गर्व की बात है उनकी परिवार नें अपनी जननी को हमेशा ही धन्य किया है |इससे पहले शहीद के परिवार ने उनके अंत्येष्टि स्थल लांबर में भी पुष्प मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी|
इस अवसर पर सरौण पंचायत प्रधान पवन ठाकुर शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया सीसे स्कूल के प्रिंसिपल नेकराम सुमन सहित कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल महिला एवं युवक मंडलों के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे