February 2, 2025

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 23 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

0

हमीरपुर / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 23 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिले भर में कुल 519 सैंपल लिए गए, जिनमें से 23 पॉजीटिव निकले।


   उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में कोरोना संक्रमित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेट किया जा रहा है तथा उन्हें आवश्यक दवाईयां एवं उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों के निर्धारित अवधि के भीतर सैंपल लिए जा रहे हैं। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में सैंपलिंग-टैस्टिंग के अलावा वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज बहुत जरूरी हैं। इसलिए, पहली डोज लगवा चुके लोग 84 दिन के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। दोनों टीके लगवाने के बाद भी सभी लोग कोरोना संबंधी नियमों एवं सावधानियों का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *