November 14, 2024

23 जुलाई को भी लगाए जाएंगे कोविड रोधी टीकें – पंकज राय

0

बिलासपुर / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 23 जुलाई को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को 18 आयु वर्ग से उपर के लोगों को टीकाकरण नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडुता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, ऋषिकेश, उप स्वास्थ्य केन्द्र भडोली कलां, ढोलग, खलसाई, पेहडवीं, राहियां, सुन्हानी में कोविड में रोधी टीके लगाएं जाएंगे।


इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेडा, हटवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र दाबला, कोट, चकराना, कोठी, बाडी मझेडवां, मैहरन, भपराहल, पध्याण, नसवाल में वैक्सिन लगेंगी।


उपायुक्त ने बताया कि नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र नागे ठाकुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर, वागी सुंगल, स्वैहन, मंडीमानवा, नम्होल, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुगा भटेड (ट्रक यूनियन), तनबौल, नकराना, मजारी, चरणमोड, एम्स कोठीपूरा बिलासपुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा (बाल) में केवल 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का भी टीकाकरण होगा।उन्होंने बताया कि 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में होगा।

जिला में अब तक 268086 लोगों को लगाए जा चुके है टीके
उन्होंने बताया कि जिला से अब तक 201300 लोगों के कोविड-19 सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 188173 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12843 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।इसके अतिरिक्त 284 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12707 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 268086 लोगों को टीकाकरण लगाया जा चुका है जिसमें 60 वर्ष से उपर के 51757 लोगों को पहली डोज तथा 31873 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 67378 लोगों को पहली डोज व 38679 लोंगो को दूसरी डोज तथा 18 से 44 साल के 78347 लोगों को पहली डोज व 52 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *