21 जून से चलेगा वैक्सीनेशन का व्यापक अभियान, सोम, मंगल और बुधवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को लगेंगे टीके
हमीरपुर / 19 जून / न्यू सुपर भारत
कोरोना वैक्सीनेशन में हमीरपुर जिला लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। जिला के लक्षित आयु वर्गों के 49 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन कार्य में और तेजी लाने के लिए 21 जून से आरंभ किए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत 21, 22 और 23 जून को जिला में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 18 से 20 हजार तक लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जिले भर में लगभग पांच दर्जन टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस अभियान की रूपरेखा तय की।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों पहले की तरह ही ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के अनुसार ही टीके लगाए जाएंगे। जबकि, इसी आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके गृह क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र में पहले आओ, पहले पाओ आधार पर टीके लगाए जाएंगे तथा आधार नंबर के साथ उनका पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। सप्ताह के पहले तीन दिन सोम, मंगल और बुधवार को ही इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगेंगे।
मेडिकल कालेज अस्पताल के एक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों, नागरिक अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों पर 150-150 और अन्य सभी टीकाकरण केंद्रों पर केवल 100-100 लोगों को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक ही टीके लगाए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन और भोटा में ऑनलाइन बुकिंग के बाद अगर कोई व्यक्ति सायं 4 बजे तक टीका लगवाने नहीं आता है तो बचे हुए टीके मौके पर मौजूद अन्य लोगों को लगा दिए जाएंगे।
ऑनलाइन बुकिंग 20 जून रविवार को दोपहर 12 से एक बजे तक की जा सकती है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हमीरपुर शहर में एक से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों तथा अन्य सभी श्रेणियों के लोगों के टीकाकरण के लिए वीरवार, शुक्र और शनिवार के दिन तय किए गए हैं। इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। राजपत्रित अवकाश के दिन भी टीके लगेंगे, लेकिन रविवार को छुट्टी रहेगी। देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिन हेल्थ वर्कर्स और विभिन्न श्रेणियों के फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अभी तक पहला टीका भी नहीं लगवाया है, वे 30 जून से पहले टीके अवश्य लगवा लें। इस तिथि के बाद उन्हें टीके नहीं लगाए जाएंगे।
टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा स्थिति के अनुसार पुलिस का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता और टीकाकरण अभियान के समन्वयक डॉ. रमेश रत्तू ने अभियान के संबंध में विस्तृत ब्यौरा पेश किया।