Site icon NewSuperBharat

बाथडी में मजदूरों की 200 झुंगीयां जल कर राख,लाखों का नुकसान

एक फायरमैंन आग बुझाते घायल

ऊना / 31 मार्च / राजन चब्बा

आद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के गाँव बाथडी मे प्रवासी मजदूरों की झुंगीयां धू धू कर जल गई। अचानक भड़की आग से मजदूरों की करीब 200 झूँगीयां जल कर राख हो गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड केंद्र टाहलीवाल व ऊना के दल बल ने मौका पर पहुँचकर आग को बुझाया।आग बुझाते एक फायर कर्मी घायल हो गया है।

आग से प्रवासी मजदूरों का सारा समान जल गया। आग से लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है। नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।

मौके पर गए फायर ब्रिगेड अधिकारी सुनील दत्त ने बताया की आग से करीब 200 झुंगीयां जली है। आग को कंट्रोल कर लिया है। नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।

घटना स्थल पर ज़िलाधीश ऊना राघव शर्मा ने पहुंचकर स्तिथि का जायजा लिया और कहा कि रिलीफ कैंप स्थापित करके पीड़ितों की रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इन सब का आंकलन करके सहायता राशि प्रदान की जाएगी

Exit mobile version