January 11, 2025

हरनेरा भरयाल सड़क पर 20 लाख से बनेगा पुल : सरवीण चौधरी

0

धर्मशाला / 21 जून / न्यू सुपर भारत

हरनेरा -भरयाल सड़क पर पुल बनाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने 20 लाख रुपये देने की घोषणा की । सरवीण चौधरी आज भरयाल में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनसे रूबरू हो रहीं थी ।

उन्होंने कहा कि जुलाई माह में इसका शिलान्यास किया जाएगा ताकि यहाँ के लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो । उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण पर 30 लाख रुपये व्यय किये गये हैं और सड़क पर 10 लाख से टाइलें डाली गई हैं ।

उन्होंने भरयाल में महिला मण्डल भवन बनाने के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा भी की । इससे पूर्व यहाँ पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ सामाजिक न्याय मंत्री का स्वागत किया । हरनेरा पंचायत के पूर्व प्रधान विजय कुमार ने मंत्री का भरयाल में आने पर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर लपियाणा के प्रधान किकर सिंह, बलवीर ठाकुर, कृपाल संधु,सुरेश जरयाल , किशन,विक्रम,कुशल,राजिन्दर, हरवंस धीमान, श्याम शर्मा,के इलावा बड़ी संख्यां में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *