November 16, 2024

दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

0

टक्का में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार का दृश्य।

ऊना / 30अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

टक्का में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार का दृश्य।

ऊना के तहत पड़ते गांव टक्का में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप घायल हो गया है। घायल को ईलाज के लिए ऊना अस्पलात में भर्ती करवाया गया है। सड़क हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं लोगों द्वारा कार में फंसे युवकों को कड़ी मशक्त से बाहर निकाला गया। जानकारी अनुसार नारी निवासी नीरज अपने दोस्तों के साथ रात करीब एक बजे कार संख्या एचपी 72 सी0206 में सवार होकर जा रहे थे कि टक्का पहुंचने पर कारअनियंत्रित होकर पुल के साथ जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार चालक नीरज और भूपिंदर की हादसे के तुरंत बाद मौत हो गई, जबकि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा इस सड़क हादसे की मुख्य वजह कार की तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। इस हादसे में मृतकों की पहचान नीरज 23 वर्षीय पुत्र योगराज निवासी नारी व भूपिंदर सिंह 24 वर्षीय पुत्र फकीर चंद निवासी नारी ऊना के रूप में हुई है, जबकि कार में सवार घायल युवक की पहचान मनीष पुत्र मोहन लाल निवासी नारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक हादसे के असल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस संदर्भ में एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घायल के बयान कलम बद्ध किए जारहे हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

बाक्स

सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को फौरी राहत राशि देते तहसीलदार ऊना विजय राय व उपस्थित अन्य। 

सड़क हादसे में मृतक नीरज 23 वर्षीय पुत्र योगराज निवासी नारी को जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदार ऊना विजय राय व साथ में कानूगो ज्ञान चंद ने 20 हजार की फौरी राहत राशि देकर सांत्वना देते हुए ढ़ाढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *