‘जय राम सरकार बदिया काम लगरी करदी’
सरकार के 2 साल के काम से मंडी वासी खुश, दिल खोल कर की तारीफ सेरी मंच पर सैकड़ों लोगों ने साथ बैठ कर देखा शिमला से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
मंडी, 27 दिसंबर, एन एस बी न्यूज़
‘जय राम सरकार बदिया काम लगरी करदी…सबनी रा ख्याल रखांई’ ये उद्गार हैं मंडी जिला के कमांद की गीता देवी के। लेकिन ये भाव अकेले उनके ही नहीं हैं, बल्कि हिमाचल सरकार के दो साल का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर शिमला के रिज पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम का मंडी के सेरी मंच पर एक साथ बैठ कर सीधा प्रसारण देख रहे सैंकड़ों लोगों की हार्दिक कृतज्ञता के भाव गीता के इन शब्दों में समाहित हैं।
अपने दोस्तों संग सेरी मंच पहुंचे धनेड़ गांव के युवा राम कुमार ने जहां सरकार को युवा हितैषी बताकर ‘ग्लोबल इंवेस्टर मीट’ के लिए सरकार की तरीफ की, तो कार्यक्रम देख रहे मंडी सदर के गौरव वैद्य, चेतन व कार्तिकेय और करसोग के धनश्याम ने भी जय राम सरकार का युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन को समर्पित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और कौशल विकास भत्ते के लिए आभार जताया।
छतरी की अनीता और गाड़ागुशैणी के राम प्रसाद ने बागवानों व किसानों की आमदनी दुगनी करने के सरकार के प्रयासों को सराहा। उन्होंने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना और सौर सिंचाई योजना को किसानी में लगे लोगों के लिए बहुत लाभकारी बताया।
मंडी सदर के मोहित और मंजुल ने जय राम सरकार द्वारा पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे कामों की तारीफ की।
वहीं त्रयामली के दीना नाथ और छतरी के पूर्ण चंद ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा 80 से घटा कर 70 वर्ष करने और बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया।
कोटली की सीमा देवी और टकोली की सुनीता ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से महिलाओं केे जीवन में आए सुधार को जय राम सरकार की बड़ी सौगात बताया।
सदर की बिंद्रा देवी और काजल ने मुफ्त ईलाज की सुविधा के लिए चलाई हिमकेयर योजना और गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब लोगों की सहायता के लिए चलाई सहारा योजना के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की।
कोटली की सीमा देवी और हंसा ने प्रदेश सरकार के महिला कल्याण के लिए उठाए कदमों के लिए सरकार का आभार जताया।
सूूचना एवं जन संपर्क विभाग ने की थी सीधे प्रसारण की व्यवस्था
सूूचना एवं जन संपर्क विभाग ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर लोगों के लिए रिज मैदान से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की थी। इसी क्रम में मंडी के सेरी मंच पर विशेष तौर पर एलईडी वॉल और लाईट व साउंड सिस्टम लगाया गया था।
गौरतलब है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर शिमला के रिज पर आयोजित कार्यक्रम ‘दो साल विश्वास के, प्रगति और विकास के’ में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
लोगों ने ‘बुकलेट’ में भी दिखाई रूचि
सेरी मंच पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे लोगों को सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी दने के लिए प्रकाशित बुकलेट भी वितरित की गईं। लोगों ने बुकलेट पढ़ने में काफी रूचि ली ओर इसमें दी योजनाओं की जानकारी ली।