कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
जम्मू / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के खिलाफ एक सफलता मिली है, जिसमें कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। यह एनकाउंटर नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के नजदीक LOC के पास हुआ है।
पिछले कई घंटों से सुरक्षाबलों के जवान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं भी घट रही हैं। इससे पहले आज ही डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में भी मुठभेड़ की खबर आई थी, जिसमें सेना का एक जवान घायल हुआ था।