ऊना / 7 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज 1965किशोरों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई। सरकारी स्कूल के 795 विद्यार्थियों तथा निजी स्कूलों के 818 छात्रों सहित 352 अन्य किशोरों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। उन्होंने सभी पात्र युवाओं से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि सरकार सभी को वैक्सीन की डोज निशुल्क लगा रही है।
ऐसे में कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सभी अपना टीकाकरण सुनिश्चित करें।जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने सभी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस संक्रमण के मामले एक बार पुनः बढ़ना आरंभ हो गए है, ऐसे में एहतियात बरतना आवश्यक है।
सभी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और लक्षण आने पर कोविड टेस्ट अवश्यक करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कोविड के मामलों को देखते हुए कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं, जिनकी अनुपालना सुनिश्चित करें।