मंडी जिले में 19000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया जाएगा-जतिन लाल
मंडी / 10 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने बताया कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत मंडी जिले में 31 अक्तूबर, 2022 तक करीब 19000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा व ई-कचरा (ई-वेस्ट) इकट्ठा किया जाएगा। वे सोमवार को अपने कक्ष में मंडी जिले के विविध विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बता दें, कि खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 1 अक्तूबर, 2022 को प्रयागराज से स्वच्छ भारत अभियान-2.0 का शुभारंभ किया था। इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए 1 से 31 अक्तूबर, 2022 तक पूरे देश में व्यापक मुहिम चलाई गई है।
जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिले में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत खंड विकास कार्यालयों व शहरी निकायों के जरिए प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया जाएगा।
इसके अलावा मंडी जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र संगठन स्वयं सेवकों के जरिए शहरों व गांव-गांव में जाकर प्लास्टिक व ई-कचरा (ई-वेस्ट) इकट्ठा किया जाएगा। प्लास्टिक कचरा व इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रीकल पुराने अनुपयोगी उत्पाद जैसे मोबाइल, सैल आदि एकत्रित किए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के जरिए व्यापक मुहिम चलाई गई है। इन संगठनों के माध्यम से जिला के तमाम छोटे-बड़े शहरों व गांव-गांव में जाकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा घर-घर से प्लास्टिक कचरा व ई-अपषिष्ट पदार्थ एकत्रित करके संबंधित विभागों के जरिए सड़क आदि निर्माण कार्य में उपयोग लाकर उचित प्रबंधन किया जाएगा।
जतिन लाल ने मंडी जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपने कार्यक्षेत्र में जन-जन को जगरूक करने के लिए व्यापक मुहिम चलाई जाए, ताकि जिला को प्लास्टिक कचरा मुक्त किया जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने मंडी जिले में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जन-जन से सहयोग की अपील की है। बैठक का एजैंडा नेहरू युवा केंद्र मंडी की जिला युवा अधिकारी भारती मोंगरा ने सभी सदस्यों के समक्ष मदवार समीक्षा के लिए रखा।
बैठक में खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा सरवण कुमार, खंड विकास अधिकारी बल्ह कुलवंत सिंह, लोक निर्माण अधीशाषी अभियंता मंडी एस.के. धीमान, एस.ई.बी.पी.ओ. सदर राजेन्द्र सिंह, डीआरडीए जिला समन्वयक ज्योति प्रकाश, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।