Site icon NewSuperBharat

कोविड टीकाकरण के लिए 181केंद्र किए स्थापित

धर्मशाला / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत

 कांगड़ा जिला में मंगलवार  को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 181 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।


  इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, गढ़, जैंद, दंरग, रझूं, ननाओं, डरोह, मांरड़ा, नौरा, कुरल, बलोटा, परौर, बोदा, चम्बी, भदरोल, खरोठ, घनेटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, परागपुर, रक्कड़, गरली पीरसलूही, ढ़लियारा, बारी, कस्बा कोटला, सुनेहत, नलसुया, चुधरेड़, कुहना, खानपुर, सुखहार, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रै, राजा का तालाब, धमेटा, भरमार, मोहली, तलाड़ा, सथाना, छत्तर, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बन, जसूर, सदवां, बासा वजीरा, कोटला मंगवाल, कोपरा, राजा का बाग, रिट, नूरपुर, बदूहल, डन्नी, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, पंचरूखी, बनूरी, कंडवाड़ी, खुर्दपट्ट, सुंगल, नागटा, मलाहू, कैलाशपुर, सगूर, मोलीचक्क, पट्टी, चचियां, डाढ़, दराटी,

अम्बेदकर भवन सुग्गर, मोरला, रक्कड़, घाड़, इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, घंडरान, डमटाल, ठाकुरद्वारा, कंगरेरी, मंदिर, मंड मियानी, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, डोल, कथोग, थ्रिल, घेर, कमलोटा, भटोली पोखरियान, हरिपुर, बनखंडी, सलिहार, लंघा, गठूत्र, मनगढ़, खुडिंयां, नाहलियां, पीहरी, दरीन, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, दु्रग, बीड़़, पपरोला, माहलपट्ट, संसाई, चढ़ियार, जमरेला, तरमेहड़, नलहोटा, तिनबड़, मन्धेड़, खड़ानाल, दलीपनगर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, मस्सल, हटवास, बलधर,

रमेहड़, सुनेहड़, चामुण्डा, योल, झियोल, सिद्धबाड़ी, कोठियां, बड़ोह, कंडी, सदंू बडग्रां, पलाहचक्कलू, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के करडियाल, दरकाटी, ज्वाली, सुकनारा, मसरूर, वही पठियार, सोलधा, बलदोआ, दुराना, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, बन्ड़ी, मैकलोडगंज में स्पिरिंग वैली होटल(विदेशी नागरिकों के लिए), ओडर, चैतडू, लपियाणा, भित्तलु, डढ़म्ब, चड़ी, मनैई, बोह, सामुदायिक भवन दरगेला, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, जगरूप नगर, बालकरूपी, बच्छवाई, नहलना, हरोट, दगोह, डूहक,

तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, लंज, अरला, जन्द्राह, घीण, देहरियां, दाड़ी, इच्छी, तकीपुर, खनियारा, ठानपुरी, जमानाबाद, बारी हलेड़, गाहलियां, झीरबल्ला, पासू, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

Exit mobile version