November 15, 2024

18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार

0

कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं ने दिखाया उत्साह

हमीरपुर / 26 जून / न्यू सुपर भारत

जिला में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण कार्य ने काफी रफ्तार पकड़ ली है। 25 जून की शाम तक के आंकड़ों के अनुसार जिला हमीरपुर में इस आयु वर्ग के 44,852 लोगों को टीके लगाए जा चुके थे। 26 जून को भी इस आयु वर्ग के लोगों को 68 स्थानों पर टीके लगाए जा रहे हैं, जिससे यह आंकड़ा पचास हजार से ऊपर जाने का अनुमान है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 21 जून से आरंभ किए गए विशेष अभियान के चार दिनों के दौरान ही जिला में साढे 27 हजार से अधिक टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 21 जून को इस आयु वर्ग के 6646 लोगों ने, 22 जून को 6945, 23 जून को 7687 और 25 जून को 6298 लोगों ने टीके लगवाए।

उधर, उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अभियान में हमीरपुर जिला का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है। जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं। 25 जून शाम तक जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की 2,52,628 खुराक लगाई जा चुकी थीं। इनमें 18-44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या भी 44,852 तक पहुंच चुकी थी, जबकि दोनों खुराक लगवाने वालों की संख्या भी 38,790 हो चुकी थी।

उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की अनिवार्यता खत्म होने से टीकाकरण अभियान में और भी तेजी आई है। विशेषकर, युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने तथा कोरोना संबंधी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी टीका अवश्य लगवाएं तथा निर्धारित अवधि के बाद इसकी दूसरी खुराक लगवाने के लिए भी स्वयं आगे आएं। टीकाकरण केंद्रों पर मास्क पहनकर ही जाएं, आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें तथा स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *