Site icon NewSuperBharat

18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का 10 स्थानों में किया जा रहा टीकाकरण

बिलासपुर / 17 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का हर दिन एक स्लाॅट में 100 लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 10679 लोगों को पहली डोज के रुप में टीके लगाए जा चुके है।


उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 18 जून को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं व घवांडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेडा, भराडी व झंडुता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडीमानवा, पनौल व स्वारघाट, तथा एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में यानी 10 स्थानों में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पहले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप  (cowin.gov.in)  के माध्यम से पंजीकरण करवाकर टीकाकरण स्थान चुन सकते है।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीके नहीं लगंेगे। जिनकी रजिस्ट्रेशन हो जाएगी उन्हें अपना स्लाॅट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा।


उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का टीकाकरण मंगलवार, बुद्धवार, शुक्रवार और शनिवार को होगा। उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता जिन्होंने अभी तक कोरोना टीकाकरण की पहली डोज भी नहीं ली है उनके लिए सरकार ने 19 जून तक का समय निर्धारित किया है।

Exit mobile version