18 प्लस 2464 व्यक्तियों ने लगवाई कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़
ऊना / 16 जून / न्यू सुपर भारत
जिला में आज 18 प्लस आयुवर्ग में 2464 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 16 जून को जिला में 26 केन्द्रों में 18 प्लस व्यक्तियो को कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की गई।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड ऊना के अंतर्गत 8 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 762, स्वास्थ्य खंड अंब में 5 केन्द्रों पर 474, स्वास्थ्य खंड हरोली में 5 केन्द्रों पर 453, स्वास्थ्य खंड थानकलां में 3 केन्द्रो पर 285 और स्वास्थ्य खंड गगरेट में 5 केन्द्रो पर 490 व्यक्तियो ने वक्सीनेशन की पहली डोज़ लगवाई। उन्होंने बताया कि 18 प्लस श्रेणी में 17, 18 व 19 जून को भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।