18 प्लस में 2991 लाभार्थियों का हुआ कोविड टीकाकरणः डीसी
ऊना / 21 जून / न्यू सुपर भारत
सोमवार को जिला ऊना में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 2991 युवाओं को कोविड की पहली खुराक दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि आज टीकाकरण के लिए जिला ऊना में 27 केंद्र बनाए गए थे, जहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत टीकाकरण किया गया। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को सिर्फ 18 प्लस आयु वर्ग में ही टीकाकरण किया जा रहा है। जबकि 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को कोविड वैक्सीन दी जाएगी।
रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में कोविड टीकाकरण होगा। जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि मंगलवार को 18 प्लस आयु वर्ग में जिला ऊना में टाउन हॉल, स्वास्थ्य उप केंद्र बल्ह, बीहड़ू, जसाणा, धुंदला, कोहडरा, तनोह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा, भंजाल, बढ़ेडा राजपूतां, राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक,
पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा संतोषगढ़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, पीएचसी देहलां, बसोली, बसाल, चलोला, सीएचीसी बीटन, कुंगड़त, दुलैहड़, भदसाली, पीएचसी सलोह, पंजावर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड्ड, पीएचसी बाथड़ी, बढ़ेड़ा, कुठार बीत, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह, हरोली अस्पताल, पीएसची चुरुड़ू, धर्मशाला महंता, शिवपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र अंदौरा, थनिकपुरा, लोहारा, जगन्ननाथ मंदिर तथा टकारला में टीके लगेंगे।
डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए एक दिन पूर्व ऑनलाइन स्लॉट बुक करना अनिवार्य है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पहले आओ-पहले पाओ के नियम पर टीकाकरण करवाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले स्लॉट बुक करवाने की आवश्यकता नहीं है।