November 15, 2024

18 प्लस के लिए रविवार को होगा 42 स्थानों पर विशेष कोविड वैक्सीनेशन सत्रः डीसी

0

ऊना / 23 जून / न्यू सुपर भारत

18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं के लिए 27 जून यानी आगामी रविवार को जिला के कुल 42 स्थानों पर विशेष कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि अंब ब्लॉक में कुल 11 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिनमें एडीबी भवन चिंतपूर्णी, राधा स्वामी सतसंग घर ज्वार, सोनालिका फैक्टरी अंब, पंचायत घर कलरूही, पंचायत घर बेहड़ जसवां, राधा स्वामी सतसंग घर दियाड़ा, राधा स्वामी सतसंग घर गंगोती, पैरागॉन प्राइवेट लिमिटेड ठठल, पंचायत घर सूरी, लिवगार्ड मुबारिकपुर, जीएचएस किन्नू में टीकाकरण किया जाएगा।

राघव शर्मा ने कहा कि हरोली ब्लॉक में 12 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है जिसमें जीपीएस नंगल कलां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलैहड़, जीपीएस ईसपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदसाली, रावमापा लोअर बढे़ड़ा, रावमापा पूबोवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंगड़त, जीपीएस पालकवाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजावर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीटन आदि शामिल है।

डीसी ने कहा कि बसदेहड़ा ब्लॉक में 13 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें जीपीएस बसदेहड़ा, एचएससी रामपुर, राधा कृष्ण मंदिर अजौली, नंगड़ा, रावमापा जखेड़ा, मलाहत, जीपीएस लोअर कोटला कलां, जीपीएस रैंसरी, जीपीएस बडसाला, जीपीएस रककड़, चड़तगढ़, एचएससी सनोली व जीपीएस बसदेहड़ा शामिल है।

वहीं गगरेट ब्लॉक में 2 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें रावमापा अंबोटा व रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा शामिल है।जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि बंगाणा ब्लॉक में टीकाकरण के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बंगाणा अस्पताल, सीएचसी थानाकलां व पीएचसी सोहारी टकोली केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऊना में टाउन हॉल ऊना में कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 वैक्सीन लगाई जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *