18 प्लस आयु वर्ग में रिकॉर्ड 13,489 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीनः सीएमओ
ऊना / 23 जून / न्यू सुपर भारत
18-44 वर्ष आयु वर्ग में बुधवार को जिला ऊना में रिकॉर्ड 13,489 लाभार्थियों की कोविड वैक्सीन की डोज दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक 2,48,754 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
इनमें से 2,09,178 लाभार्थियों को पहली डोज तथा 39,576 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला के 62 स्थानों पर टीकाकरण किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को तीन दिन टीकाकरण किया जा रहा है।
जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी रविवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन हो रहा है।