January 11, 2025

17वीं माँ Shoolini Lawn Tennis हिमाचल प्रदेश Open Championship -2022 आयोजित

0

सोलन / 25 जून / न्यू सुपर भारत

राज्य स्तरीय शूलिनी मेला समिति सोलन द्वारा पुलिस मैदान सोलन में 17वीं माँ शूलिनी लॉन टेनिस हिमाचल प्रदेश ओपन चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर लॉन टेनिस मैदान के जीर्णोद्धार के लिए 05 लाख रुपये देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को अनुशासित जीवन जीने में पारगंत करती हैं। युवाओं को खेल भावना का सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकरात्मक दिशा में लगाएं।


प्रतियोगिता में सिंगल श्रेणी में 32 व डबल श्रेणी में 26 खिलाडि़यों ने भाग लिया। लॉन टेनिस सिंगल श्रेणी में हेमन्त तथा लॉन टेनिस डबल श्रेणी में करण और किरण विजयी रहे। लॉन टेनिस डबल में हेमन्त और श्रीकांत उप विजेता रहे।

मेला के अवसर पर आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की टीम विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की बी टीम उप विजेता रही।  


इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, पंचायत समिति सोलन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, बघाट बैंक के उपाध्यक्ष संजीव सूद, भाजपा किसान मोर्चा के जि़ला प्रवक्ता स्वरूप ठाकुर, भाजयुमो के जि़ला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, लॉन टेनिस खेल समिति के अध्यक्ष ज्ञान सुमन, वालीबाल खेल समिति अध्यक्ष धमेन्द्र, उपाध्यक्ष मुन्नी लाल परिहार, सचिव वैभव ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *