December 26, 2024

Inductive Security Function Private Limited में भरे जाएंगे Feed Executive Officer के 175 पद

0

ऊना / 20 मई / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज इंडक्टिव स्क्यिोरिटी फंकशन प्राईवेट लिमिटेड शिमला ने फीड एग्ज़िक्यूटीव आॅफिसर के 175 पद अधिसूचित किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं/बीए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यार्थी को 12 से 18 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 24 मई को प्रात 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *