Site icon NewSuperBharat

कुल्लू जिला के 1648 कोरोना सैंपल नेगेटिव

34943 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच में से 33610 की रिपोर्ट नेगेटिव

कुल्लू / 16 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैंपल लेकर जांच के लिए नेरचैक भेजे जा रहे हैं।   

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला से अभी तक कुल 1690 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1648 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार दोपहर तक 38 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। जिला में केवल 4 सैंपलों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी। इनमें से तीन संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण का अभी केवल एक ही एक्टिव केस है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में बाहर से आए 7470 लोग 14 दिन का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। अभी 1068 लोग होम क्वारंटीन पर हैं।

Exit mobile version