16 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला में रविवार को 16 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में 12 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर के कसवाड़ क्षेत्र के गांव घुमारवीं के 18 वर्षीय युवक, घंगोट का 86 वर्षीय व्यक्ति और 15 वर्षीय लड़की, बराड़ा क्षेत्र के गांव छौं की 75 वर्षीय महिला, भोरंज के गांव भकरेड़ी का 24 वर्षीय युवक, किटपल का 19 वर्षीय युवक, बोहणी में कार्यरत 57 वर्षीय व्यक्ति और 44 वर्षीय महिला, हमीरपुर में कार्यरत 24 वर्षीय युवक और गांव भलट की 62 वर्षीय महिला शामिल है। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 20 वर्षीय युवक और 58 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 75 सैंपल लिए गए, जिनमें से 4 पाॅजीटिव निकले। इनमें अणु हमीरपुर की 30 वर्षीय महिला, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर का 52 वर्षीय व्यक्ति और प्रतापनगर हमीरपुर का 51 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 77 वर्षीय बुजुर्ग पाॅजीटिव पाया गया है।