January 27, 2025

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित

0

शिमला / 25 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने अपने निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। आज प्रत्येक भारतीय को निर्वाचन आयोग पर गर्व होना चाहिए और इसके कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जाता है।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज यहां ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में भारत निर्वाचन आयोग की निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रशंसा की। उन्होंने आयोग की पूरी टीम को लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और विश्वस्तरीय मानकों पर खरा उतरने के लिए सहराना की।
उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को बधाई दी और उनसे आह्वान किया कि वे अपने साथियों के बीच मतदान के महत्व को समझाने में भरपूर योगदान दें। साथ ही, उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में नागरिक सेवाओं, पुलिस प्रशासन, गैर-सरकारी संगठनों और मीडिया के योगदान की भी सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गई थी, जो भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण मील पत्थर है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार कुल 56,62,423 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 18-19 वर्ष के 1,33,407 युवा मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने युवा मतदाताओं को ‘इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी काडर््स’ प्रदान किए। राज्यपाल ने विशेष मतदाताओं तथा निर्वाचन विभाग के राज्य आईकॉन को भी सम्मानित किया। उन्होंने श्रेष्ठ पंजीकरण अधिकारी तथा शिमला जिले के श्रेष्ठ बूथ लेवल अधिकारियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाईन इलेक्शन क्वीज़ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने वोट डालने के लिए उपस्थिति लोगों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। शिमला के उपायुक्त तथा जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर, ‘बिगिनर ग्रुप’ द्वारा वोट डालो-देश बनाओ थीम पर आधारित स्किट की प्रस्तुति दी गई। वहीं, एकल गायन में शिमला जिले के चुनाव आईकॉन पंकज ने वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करता गीत गाया। धरोहर डांस ग्रुप शिमला ने भी इस अवसर पर नाटी प्रस्तुत की।

राज्यपाल के सचिव चन्द्र प्रकाश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप नेगी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलम दुल्टा, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी तथा अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *