डिग्री कॉलेज ऊना में आयोजित होगा 15वां जिला स्तरीयराष्ट्रीय मतदाता दिवस
ऊना / 22 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
जिला में 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला, उपमंडल व बूथ स्तर पर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजकीय महाविद्यालय ऊना में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रहेगी, जिसका मूल उद्देश्य 18 वर्ष पूर्ण व इससे अधिक की आयु के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज़ करवाने के साथ निर्वाचनों में सभी मतदाताओं की भागीदारी को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस की थीम पर आधारित रंगोली, गायन, नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 6 स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में मतदाता पंजीकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बूथ लेवल अधिकारी को सम्मानित भी किया जाएगा और नए मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।