जिला के 1,58,215 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित
मंडी / 31 मई / न्यू सुपर भारत
जिला मंडी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1,72,843 किसानों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 1,58,215 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में तीन बार 2 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में डाली जा रही है ।
यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रायोजित कलाकारों ने आज सुन्दरनगर विकास खंड के जरल तथा बरतो, सदर के डवाहण व कसाण, बल्ह के लोहारा व खांदला, गोहर के बासा व देलग, धर्मपुर के सिद्वपुर व सकलाना, करसोग के खडकन व भडारनू, सराज के गतू व काकड़ाधार बालीचौकी के काउ व गुराण, गोपालपुर मसेरल व पटड़ीघाट तथा दं्रग रोपा व टिक्कन में आयोजित कार्यक्रमों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दी ।
उन्होंने बताया कि मंडी जिले में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 2.55 लाख घरों में कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य था, इनमें से अब तक 2.34 लाख से ज्यादा घरेलू नल कनेक्शन लगाए जा चुके हैं।
इसके अतिरिक्त कलाकारों ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातरू वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वैलनेस सैन्टर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान की ।