बटाहड़ी में 156 ने दी छात्रबृत्ति परीक्षा ।
फतेहपुर / 20 नवम्बर / रीता ठाकुर
शिक्षा खंड फतेहपुर के तहत पड़ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला बटाहड़ी में बुधबार को पाँचबी पास बच्चों के लिये मेधाबी छात्रबृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया ।जिसमे खंड के सभी सरकारी स्कूलों के 156 बच्चों ने परीक्षा दी । परीक्षा केंद्र में तैनात कॉर्डिनेटर मैडम प्रबीन शारदा ने बताया खंड के 174 बच्चों ने मेधाबी छात्रबृत्ति परीक्षा के लिये आबेदन किया था ।जिनमे 156 ने परीक्षा दी जिनमे 61 बॉयज ब 95 गर्लज थी ।
बताया परीक्षा दौरान पाँचबी कक्षा तक के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते हैं ।बताया मेधाबी छात्रबृत्ति के लिये दो बॉयज ब दो गर्लज का चयन होता है जिन्हें छात्रबृत्ति मिलती है । इस मौके पर एसिस्टेंट कॉर्डिनेटर संजय गुलेरी ,सैंटर सुपरिडैंट रघुबीर सिंह ,एसिस्टेंट सुपरिडैंट सुनीता देबी ,डिप्टी सुपरिडैंट नीलम कुमारी सहित बलबीर सिंह ,रमेश चंद ,सबिता कुमारी ,राम प्रताप ,कुलदीप सिंह ,नीतू देबी ,सारिका देबी ,इमरान खान ,अजय कुमार कार्यरत रहे ।
फोटो कैप्शन -मेधाबी छात्रबृत्ति की परीक्षा देते बच्चे ।