January 22, 2025

1500 Rupees Scheme : महिलाओं को कब मिलेंगे 1500 रुपये

0

शिमला / 13 जून / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश की इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के लाभार्थियों को जल्द ही 1500-1500 रुपये मिलेंगे। राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले आवेदन करने वाली महिलाओं को अब 4,500 रुपये की तीन महीने की किश्त मिलेगी। हालांकि, राज्य के तीन जिलों में महिलाओं को अब 1500 रुपये के लिए फिर से इंतजार करना होगा. उपचुनाव के परिणामस्वरूप इन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है। राज्य सरकार ने करीब 22 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.

हिमाचल प्रदेश में नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में विधानसभा उपचुनाव होंगे. यहां एक आचार संहिता निर्धारित की गई है। 10 जुलाई को वोटिंग होगी और नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. तब तक इन जिलों में महिलाओं को 1500 रुपये के लिए इंतजार करना होगा. यहां महिलाओं को चार महीने तक एकमुश्त भुगतान मिलेगा। गौरतलब है कि सरकार की इस योजना से राज्य पर करीब 950 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यहां की 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने यह रकम मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *