महिलाओं के खातों में 1500-1500 रुपये आए
शिमला / 14 जून / न्यू सुपर भारत
1500 Rupees Scheme Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में 1500-1500 रुपये डाल दिए गए हैं। राज्य सरकार ने योजना के तहत अब तक 24 हजार 513 महिलाओं को यह लाभ राशि वितरित की है। महत्वपूर्ण बात यह है कि महिलाओं के खाते में तीन महीने के लिए 4,500 रुपये का एकमुश्त भुगतान जमा किया गया। खास बात यह है कि राज्य में कुल 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को सम्मान निधि मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक सरकार ने हिमाचल प्रदेश के जिला कल्याण अधिकारियों को 21.79 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. ऐसे में महिलाओं को अप्रैल से जून तक तीन किस्तों में 4,500 रुपये मिलेंगे. बिलासलपुर में सम्मान निधि की राशि खाते में आने पर महिलाओं ने खुशी से लड्डू बांटे.
सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले में कुल 3,173 महिलाओं को 1.42 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इसके अलावा ऊना में 7280, सिरमौर में 4128 और कुल्लू में 1451 महिलाओं को भी राशि दी गई। वहीं, किन्नौर में 309 महिलाओं, शिमला में 2569 महिलाओं, चंबा में 1245 महिलाओं, लाहौल-स्पीति में 1171 महिलाओं और मंडी में 3187 महिलाओं के बैंक खातों में पैसा जमा किया गया है।