ऊना / 8 जून / न्यू सुपर भारत
मैसर्ज़ सिस इंडिया लिमिटेड(सुरक्षा एजेंसी) शाखा शाहतलाई में सुरक्षा गार्ड के 150 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 13 जून को प्रातः 10.30 बजे लिया जाएगा।
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड के पदों के लिए कम से कम 168 सेंटीमीटर हाईट तथा 56 से 95 किलोग्राम वजन का होना अनिवार्य है।
इसके अलावा इन पदों के लिए 13 से 16 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ ईपीएफ व ईएसआईसी की सुविधा देय होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।