November 24, 2024

सन्ध से बौड़ कवालु सड़क पर व्यय होंगे 150 लाख : सरवीन चौधरी

0

धर्मशाला / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि  सन्ध से  बौड़ कवालु तक सड़क के निर्माण पर 1 करोड़ 50 लाख ख़र्च किये जाएंगे । सरवीन चौधरी आज लंज के अंतर्गत डड़ोली में सड़क का भूमि पूजन तथा लंज के गाँव डड़ोली में 142 लाख से निर्मित कौड़ियां हार पेयजल योजना का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रही थीं।  इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के लगभग 12 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।  

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में सड़कों, पुलों, रोपवे तथा भवनों के निर्माण तथा रख-रखाव का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश सरकार के नवाचार प्रयासों के परिणामस्वरूप सड़कों का निर्माण प्रभावशाली पर्यावरण-मित्र तकनीक के साथ किया जा रहा है। अधोसंरचना के डिजाइन में भूकम्प प्रतिरोधक क्षमता, सौर उर्जा, वर्षा-जल संग्रहण प्रणाली पर विशेष बल दिया जा रहा है।

सरवीन चौधरी ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढ़ाचे के विकास पर विशेष जोर दिया है। गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, सिंचाई सुविधा, कृषि गतिविधियों एवं सड़क नेटवर्क को और मजबूत बनाने पर बल दिया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा हे।

सरवीण ने बताया कि हाल ही में राजकीय महाविद्यालय  लंज के भवन पर  13 लाख व एससीएसपी के अन्तर्ग विभिन्न सड़को पर 45 लाख रुपये व्य्य किये गए । इसके अलावा नाबार्ड के अन्तर्ग फेर ठंगड़ी, काहलिआ व मलारू सड़क पर 219.58 लाख रुपये, तथा एससीएसपी के अंर्तगत विद्या सागर के घर से हार घाड़ तक सड़क निर्माण पर 10 लाख तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज में स्टेज़ पर 4 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। ये कार्य प्रगति पर हैं।

सरवीण ने बताया कि  डड़ोली में कौड़ियां हार पेयजल योजना से 6 हजार लोगो को लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि जल शक्ति उपमण्डल मनेड में विभिन्न पेयजल  योजनाओं के  जल जीवन मिशन  मिशन  के अंर्तगत हर घर नल से जल पर 507.37 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं उस योजना से 28 गांव के लगभग 11896 लोग लाभान्वित होंगे । एशियन डेवलपमेंट बैंक के  अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारीकरण पर 3190.34 लाख रुपये व्यय होंगे इस मे 27 गाँव के लगभग 7471 लोगों को लाभ मिलेगा ।

नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ सिंचाई योजना लंज का सुधारी करण के लिए 295.91 लाख रुपये व्यय होंगे। इसमें भी 5 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। नाबार्ड के अंतर्गत  बहाव सिंचाई योजना कोहला कुहल ग्राम पंचायत के अप्पर लंज के गाँव फेरा में  निर्माण कार्य पर 39.82 लाख  रुपये व्यय किये गए इसके तहत एक गांव को लाभ मिल रहा है  साथ ही इस योजना में 16.72 हेक्टयर  ज़मीन की सिंचाई होती है ।

सरवीण ने बताया कि लाखों घरों को साफ पेयजल मिला है। प्रदेश के हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं केंद्र एवं राज्य सरकारों में मिलकर जल जीवन मिशन  जैसी वृहद योजना को धरातल पर लाने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 8 लाख  घरों  को प्रदान कर दिए गए हैं जिससे राज्य के लगभग 90 प्रतिशत  घरों  को स्वच्छ पेयजल सुविधा मिली है। जलजीवन मिशन, सिंचाई सुविधाएं, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, शहरी जलापूर्ति योजनाएं, हैंडपंप कार्यक्रम, मल निकासी योजनाएं तथा बाढ़ प्रबंधन परियोजना जैसी अनेक योजनाएं चलाकर प्रदेश सरकार ने लोगों का सुविधाएं प्रदान की हैं ।

सरवीण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना ‘शगुन’ पूरे प्रदेश में इस योजना का लाभ मिल रहा है । इस योजना के अन्तर्गत विवाह अनुदान के रूप में 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंधित ऐसे माता-पिता या संरक्षक अथवा स्वयं लड़की यदि उसके माता-पिता जीवित नहीं हैं या लापता हैं, को शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना के तहत लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक और वह हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए। यदि लड़की का विवाह ऐसे लड़के से होता है, जो हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी नहीं है तब भी वह विवाह अनुदान के लिए पात्र होगी।

इसके उपरांत सामाजिक न्याय मंत्री ने लंज के गाँव  डडोली में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर  ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर एक्सईएन सुशील डढवाल, एक्सईएन विद्युत संदीप चौधरी, एसडीओ जल शक्ति अजय कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग अनुराग, एक्स चेयरमैन अश्विनी चौधरी, प्रधान  डडोली राज कुमार,  उपप्रधान  शिव चरण, पूर्व उपप्रधान बबलू,  प्रधान  बौड़कवालु गुरजीत कौर, लंज खास पूर्व प्रधान रमेश, महिला मंडल प्रधान पूनम देवी  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी  तथा विभिन्न पंचायतों के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *