Site icon NewSuperBharat

15 जुलाई से पहले पालकवाह व हरोली में स्थापित होंगे ऑक्सीजन प्लांटः डीसी डीसी राघव शर्मा ने किया निरीक्षण

ऊना / 05 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त राघव शर्मा ने आज हरोली अस्पताल तथा मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल पालकवाह में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने बताया कि हरोली अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता का प्लांट लगना है तथा यहां पर 15 बैड को पहले से ही निरंतर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। अब ऑक्सीजन प्लांट के लगने से 35 बेड अतिरिक्त बैड को ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि 18 बेड के लिए ऑक्सीजन प्वाइंट लगा दिए गए हैं तथा बाकि 17 के लिए जल्द कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने यहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जगह भी देखी तथा वहां पर शैड डालने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नई व पुरानी ऑक्सीजन पाइपलाइन को भी जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरोली में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना नेस्ले कंपनी के माध्यम से की जा रही है। इसके बाद जिलाधीश राघव शर्मा ने पालकवाह का निरीक्षण किया तथा कहा कि यहां पर 98 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।

यहां पर ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिया गया है। उन्होंने यहां पर अंतिम तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। राघव शर्मा ने कहा कि पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से लगाया जा रहा है। इसके बाद डीसी ने बाथू में बनाए जा रहे मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया। यहां पर 80 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। बाथू में भी ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी है।

उन्होंने बताया कि थाना कलां अस्पताल में भी 10 बैड, अंब अस्पताल में 30 बैड तथा गगरेट अस्पताल में 20 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां कर रहा है। इस अवसर पर डॉ. निखिल, बीएमओ डॉ. संजय मनकोटिया, एसडीओ अनिल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version