Site icon NewSuperBharat

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लाभार्थियों को प्रदान किए 15.53 करोड़

मंडी / 7 सिंतबर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मंडी में जिला स्तरीय मातृ वंदना सप्ताह-2022 का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मंडी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

एसडीएम ने बताया कि मंडी जिले में वर्ष 2016 से अब तक 35706 पंजीकृत लाभार्थियों से 1 लाख 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को करीब 15.53 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है।

रितिका जिंदल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत साल 2021-22 में सराहनीय कार्यों के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर के संजीव को प्रथम, सदर की वंदना शर्मा को द्वितीय और सराज के जय कुमार गुप्ता को तृतीय पुरस्कार से नवाजा। जबकि पर्यवेक्षक वर्ग में जिला स्तर पर चरखड़ी वृत की ममता कुमारी को प्रथम, शिवाबदार वृत की सीमा देवी को दूसरे तथा हाड़ाबोई वृत की नर्वदा देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सुकड़ केंद्र की पन्नू देवी को प्रथम, थानू केंद्र की इंदिरा देवी को द्वितीय तथा नालसन केंद्र की चंचल को तृतीय पुरस्कार दिए। रितिका जिंदल ने सभी विजेताओं को भविष्य में इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।    

जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस परियोजना) कल्याण चंद ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में डाली जाती है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक राज कुमार ने योजना में पिछले वर्ष की उपलब्धियों का ब्यौरा समीक्षा के लिए प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा भी मौजूद थी।

Exit mobile version