Site icon NewSuperBharat

कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष तथा महिला वर्ग की 14 टीमें ले रही भाग

बिलासपुर / 19 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय बिलासपुर द्वारा नलवाडी मेले में आयोजित होने वाली खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष व महिला वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नलवाड़ी मेले में कब्बडी का आयोजन कहलूर खेल परिसर लुहणू जिला बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारम्भ सहायक आयुक्त योगराज धीमान ने किया।इस प्रतियोगिता में पुरुष तथा महिला वर्ग की 14 टीमें भाग ले रही है जिसमें पुरुषों की 8 तथा महिलाओं की 6 टीमें भाग ले रही है।

उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में  प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को क्रमशः 51 हजार व 31 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तथा महिला वर्ग प्रथम, द्वितीय, स्थान प्राप्त करने वाली टीम को क्रमशः 31 हजार व 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
आज महिला वर्ग में एचपी पुलिस और मंडी की टीम का मुकाबला हुआ जिसमें मंडी की टीम विजयी रही। दूसरा मुकाबला बिलासपुर और हमीरपुर की टीम में हुआ जिसमें हमीरपुर की टीम विजयी रही।

पुरुष वर्ग में सोलन और स्टेट होस्टल बिलासपुर की टीम में मुकाबला हुआ जिसमें सोलन की टीम विजयी रही। दूसरा मुकबला साई ट्रेनिंग सैंटर बिलासपुर और बिलासपुर की टीम में मुकबला हुआ जिसमें साई ट्रेनिंग सैंटर बिलासपुर विजयी रहा।इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कब्बडी खिलाड़ी पदमश्री अवार्डी अजय ठाकुर और परशुराम अवार्डी प्रियंका नेगी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रवि शंकर, पूर्व साई होस्टल प्रशिक्षक नंद लाल ठाकुर, रतन लाल ठाकुर, सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी श्याम कौंडल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डी.आर चैहान, रविन्द्र भट्टा उपस्थित रहे।

Exit mobile version