Site icon NewSuperBharat

गांव धौलू में स्वास्थ्य जांच शिविर में 130 लोगों ने उठाया चिकित्सा लाभ

फतेहाबाद / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आयुष विभाग द्वारा गांव धौलू के पंचायत भवन परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर के प्रारंभ में डॉ. हरीश पारीक ने जनसामान्य को उच्चरक्तचाप, शुगर ह्रदय रोग आदि रोगों के बारे में बताया। उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू व मलेरिया से बचाव के विषय में भी जानकारी दी। कैम्प में 130 लोगों ने चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया।


स्वास्थ्य शिविर में शुगर व रक्ताल्पता की जांच भी की गई। जांच के दौरान 7 लोगों को शुगर अधिक पाई गई तथा विशेषत महिलाओं में खून की कमी पाई गई। कैम्प में प्रचूर मात्रा में दवाइयां निशुल्क दी गई। शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने डॉ. हरीश पारीक, डिस्पेंसर दिलबाग सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और पुन: इस प्रकार के कैम्प लगाने का आग्रह किया। कैम्प में पूर्व सरपंच राधेश्याम, पंच रामकिशन, सुभाष, नंबरदार रोहतास, संपत सिंह, रिंकू वर्मा, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version