December 22, 2024

शिमला जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 130 आवेदन प्राप्त ** 40 प्रस्तावों का अध्ययन करने के बाद अनुमोदन *** 699 लाख का कुल निवेश प्रस्तावित

0

शिमला / 20 जनवरी / एन एस बी न्यूज़


जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत टास्क फोर्स समिति की बैठक आज उपायुक्त अमित कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 130 आवेदन प्राप्त किए गए हैं, जिसमें से कमेटी द्वारा 40 प्रस्तावों को अध्ययन करने के बाद अनुमोदन किया गया है। इन उद्योगों में लगभग 699 लाख का कुल निवेश प्रस्तावित है। वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 23 प्रस्तावों को प्राप्त किया गया है, जिसमें से 13 प्रस्तावों को कमेटी द्वारा अध्ययन करने के पश्चात अनुमोदित किया गया है। इन मामलों में निर्माण, बुटीक, होटल व रेस्टोरेंट, टूर एवं ट्रैवल्स, शटरिंग सर्विसेज, ग्रेडिंग एंड पैकेजिंग, ग्रामीण पर्यटन आदि शामिल है।
इस अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा इन योजनाओं के बारे में विस्तृत में बताया गया।
उपायुक्त ने जिले के समस्त बैंकों को निर्देश दिए कि बैंक इन योजना के तहत आने वाले आवेदनों को सकारात्मकता एवं शीघ्रता से ऋण दें। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों की छटनी प्रक्रिया जारी है, जिसे समिति की अगली बैठक में अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अब तक 56 इकाइयां स्थापित हो चुकी है, जिसमें लगभग 198 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने समिति सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए तथा उन विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में यूको बैंक एलडीएम ए.के सिंह, कनिष्ठ अभियंता केवीआईसी शिमला राजीव कश्यप, संजय जस्टा एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *