December 22, 2024

होशियारपुर जिले से 127 व्यक्तियों को बसों के माध्यम से उत्तराखंड के लिए रवाना किया

0

*अपने घर जा कर यात्रियों ने फिर आने का किया वायदा, पंजाब सरकार का आभार किया प्रकट **15 को झारखंड जाने वाले व्यक्तियों को किया जाएगा रवाना: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर / 14 मई / एन एस बी न्यूज़

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अपने घर वापिस जाने के चाहवान अन्य राज्यों के निवासियों को उनके घर भेजने के लिए पंजाब सरकार की ओर से मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की विशेष पहलकदमी व किए गए प्रबंधों के चलते आज देर सांय होशियारपुर जिले से बसों के माध्यम से 127 व्यक्तियों को हरिद्वार(उत्तराखंड) के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इन व्यक्तियों की घर वापसी के लिए विशेष प्रबंध बनाए गए थे व इन सुचारु प्रबंधों की यात्रियों ने प्रशंसा भी की।

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि उत्तराखंड के  बाद 15 मई को झारखंड जाने वाले व्यक्तियों को रवाना किया जाएगा, इसके बाद राजस्थान के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की पहलकदमी के चलते बाहरी राज्यों के चाहवान निवासियों को वापिस भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वापिस भेजते समय जहां हर व्यक्ति की मैडिकल स्क्रीनिंग यकीनी बनाई जा रही है, वहीं खाने-पीने की वस्तुएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों के साथ एक अधिकारी एस.डी.ओ. इरीगेशन श्री जतिंदर कुमार गर्ग को भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वारा जाने वाले सभी यात्री कल सुबह 8 बजे हरिद्वार पहुंच जाएंगे।

रोशन ग्राउंड होशियारपुर से यात्रियों को रवाना करते समय एस.डी.एम. श्री अमित महाजन ने कहा कि यात्रियों को रवाना करते समय सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए पैकेट खाना, पीने के लिए पानी व अन्य वस्तुएं आदि मुहैया करवाई गई है, ताकि रास्ते में उनको खाने पीने की कोई मुश्किल न आए। उन्होंने यात्रियों की हौंसला आफजाई करते हुए उम्मीद प्रकट की कि जल्द ही हालात आम हो जाएंगे व वे दोबारा फिर खुशी-खुशी अपने काम धंधों पर दोबारा आएंगे।

रोशन ग्राउंड होशियारपुर से रवाना हुए उत्तराखंड के निवासी यात्रियों ने भी भावुक होते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जिला प्रशासन की ओर से उनको बहुत सम्मान के साथ रवाना किया गया है, जिसके लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे। उत्तराखंड के इन व्यक्तियों ने हालात सामान्य होने पर फिर आने का वायदा भी किया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उनको कोई मुश्किल नहीं आने दी गई व हर जरुरी सुविधा मुहैया करवाई गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि वे लॉकडाउन खुलने के बाद होशियारपुर जरुर वापिस आएंगे। यात्रियों ने कहा कि वे वापिस तो नहीं जाना चाहते थे, पर कोरोना वायरस के कारण मजबूरीवश ही अपने घरों को वापिस जा रहे हैं। इस मौके पर डी.एस.पी. श्री अमरनाथ, तहसीलदार श्री हरमिंदर सिंह, नायब तहसीलदार श्री गुरप्रीत सिंह के अलावा अन्य भी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *