February 23, 2025

प्रारम्भिक शिक्षा में भरे जाएंगे जेबीटी अध्यापकों के 12 पद

0

ऊना / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी अध्यापकों के 12 पद बैच बाइज़ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों हेतू काउंसलिंग 9 मार्च को प्रातः 10 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी।  उन्होंने बताया कि जेबीटी अध्यापकों के अनारक्षित श्रेणी में 4 पद 31.12.2011 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 1 पद 31.12.2013 बैच, एससी श्रेणी में 3 पद 31.12.2011 बैच, ओबीसी श्रेणी में 3 पद 31.12.2011 बैच व अनारक्षित वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की श्रेणी में 1 पद अपटू डेट बैच में से भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में वहीं अभ्यार्थी भाग ले सकता  है, जो आरएंडपी नियमों तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जेबीटी, डीएलएड, बीएड व जेबीटी टेट पास किया हो। उपनिदेशक ने कहा कि अन्य जिला के पात्र अभ्यार्थी भी काउंसलिंग  में भाग ले सकते हैं, यदि उनका नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है। देवेंद्र चंदेल ने बताया कि बायाडाटा फाॅर्म और काउंसलिंग संबंधी सम्पूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाईट ddeeuna.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *