January 8, 2025

मार्च 2020 में जनता को सौंपेंगे 12 करोड़ का मातृ शिशु अस्पताल: जम्वाल

0


सुंदरनगर (मंडी) / 21 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेले के समापन समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि सुंदरनगर में 12 करोड़ रुपए से बन रहा मातृ शिशु अस्पताल मार्च 2020 में जनता को समर्पित किया जाएगा।

इससे पूरे क्षेत्र में लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुंदरनगर अस्पताल के ऊपरी मंजिल के निर्माण के लिए 2.74 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सुंदरनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से डैहर अस्पताल में एम्बुलेंस सुविधा और सुंदरनगर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा मुहैया करवाई गई है। जल्द ही सुंदर नगर अस्पताल में मरीजों को डाइलिसिस की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुंदरनगर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 100 से बढ़ा कर 150 बिस्तर किया है। इससे इस पूरे इलाके के लोगों को बड़ी सविधा मिलेगी।


220 करोड़ से बनेगी सलापड़-ततापानी सड़क
विधायक ने कहा कि सुंदरनगर क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा उनके प्राथमिकता है। क्षेत्र की सलापड़-ततापानी सड़क पर 220 करोड़ खर्च होंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गयी है।
उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार के 2 साल के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि जय राम सरकार का 2 साल का कार्यकाल शानदार रहा है। हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए प्रभावी प्रयास किये गए हैं। अनेक जनहितैषी योजनाओं के जरिए लोगों के जीवन स्तर जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम किये जा रहे हैं।


इस मौके अपने संबोधन में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने रेडक्रास मेले की गतिविधियों और स्त्री अभियान के कार्यकलापों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास मेले के दौरान हर दिन विशेष गतिविधियां आयोजित की गईं। मेले में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, यूनीक आईडी कार्ड पंजीकरण, आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला, नाश निवारण पर भाषण प्रतियोगिता , योग शिविर के अलावा बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


उन्होंने स्त्री अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत जिले में 900 महिलामण्डलों के सहयोग से 8 घटकों में काम किया गया। इसके तहत जिप में मेरी लाडली अभियान, स्वतच्छता ही सेवा, समग्र शिक्षा, नशा निवारण, डिजिटल साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और समवेशी विकास कार्यक्रम चला कर महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *