November 16, 2024

सुन्दरनगर में 12 करोड़ से बनेगा इंडोर खेल स्टेडियम : राकेश जम्वाल

0

सुंदरनगर (मंडी), / 10 अक्तूबर / पुंछी

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों के लिए आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दे रही है। युवाओं की ऊर्जा के सदुपयोग और उन्हें सही दिशा में ले जाने और खेल एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुन्दरनगर में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

वे गुरुवार को सुन्दरनगर स्थित महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में लगभग 4 लाख रुपए की लागत से निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता करते हुए बाले रहे थे। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 25 महाविद्यालयों की लगभग 300 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं।


राकेश जम्वाल ने कहा कि सुन्दरनगर में इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों को हर मौसम में खेलने की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कबड्डी एक पेशेवर खेल के तौर उभर कर सामने आया है। प्रदेश के अनेक कबड्डी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि आज से आरम्भ हुई इस कबड्डी प्रतियोगिता में 15 अन्तराष्ट्रीय  खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं, इससे दर्शकों को उच्च स्तरीय खेल देखने का मौका मिलेगा।
राकेश जम्वाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अवश्य भाग लें ताकि उनका व्यक्तित्व बहुआयामी  बने तथा भविषय में वे इस देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।


उन्होंने कहा कि महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में खेल परिसर के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन से महाविद्यालय में अतिरिक्त शौचालय निर्माण के लिए प्राक्लन बनाने को कहा तथा आश्वासन दिया कि इसके लिए उपयुक्त धन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस मौके आयोजन समिति के सचिव लोकेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कपूर ने भी अपने विचार रखे ।

इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष वैरागी राम, महामंत्री जितेन्द्र शर्मा, हेम प्रकाश शर्मा, हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम निदेशक ओम प्रकाश, उप पुलिस अधीक्षक गुरवचन सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *