थड़ी व बलोग पंचायतों मेंसांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत किए जा रहे हैं 115 विकास कार्य
शिमला / एनएसबी न्यूज़
विकास खण्ड मशोबरा की थड़ी व बलोग पंचायतों में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 115 विकास कार्य किए जा रहे हैं। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास योजना के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत थड़ी पंचायत में प्रथम चरण में 45 विकास कार्य किए जा चुके हैं जबकि बलोग पंचायत के तीसरे चरण में पांच कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, जिला योजना अधिकारी, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, हिम ऊर्जा, वन, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, एकीकृत बाल विकास सेवाएं, उद्योग, शिक्षा, डाक एवं तार, कृषि तथा बागवानी विभागों के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों को सांसद आदर्श ग्राम बनाने के लिए सम्बद्ध विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत थड़ी की प्रधान आशा कश्यप, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी संजय भगवती, जिला योजना अधिकारी डाॅ. सुरेश, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, उप-निदेशक कृषि अश्वनी दत्ता, जिला कल्याण अधिकारी हकम सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।