Site icon NewSuperBharat

सर्व बायोलैब्स और एम0के0 ऑटो क्लच काला अम्ब में 110 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

नाहन / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज सर्व बायोलैब्स और एम0के0 ऑटो क्लच काला अम्ब में 110 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसके लिए कैंपस इंटरव्यू रोजगार कार्यालय नाहन में 21 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा।यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने देते हुए बताया कि सर्व बायोलैब्स कंपनी में 15 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसमें 10 हेल्पर, 4 केमिस्ट बायो टेक्नोलॉजी व 1 आई टी आई मेंटेनेंस होना चाहिए।

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आई टी आई होना अनिवार्य है, जबकि एम0के0 ऑटो क्लच कंपनी में 50 हेल्पर व 45 मशीन ऑपरेटर, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं व आई टी आई मशीनिस्ट होना अनिवार्य है।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्पस इंटरव्यू में अभ्यर्थी को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा व अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।

Exit mobile version