Site icon NewSuperBharat

11 करोड़ से होगा पीर गौंस मंदिर का जीर्णोद्धारः डीसी ऊना **** श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मंदिर

मंदिर पीर गौंस पाक ग्यारवीं वाला चंगर मकरैड़ में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार मंदिर का निरीक्षण करने के बाद व् उपस्थित अन्य

11 करोड़ से होगा पीर गौंस मंदिर का जीर्णोद्धारः डीसी 
श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मंदिर

ऊना / 21 अगस्त)-

मंदिर पीर गौंस पाक ग्यारवीं वाला चंगर मकरैड़ का जीर्णोद्धार 11 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज मंदिर का निरीक्षण करने के बाद दी। डीसी ने कहा कि पीर गौंस को एक मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। मंदिर परिसर के पुराने भवनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए नेचर पार्क भी विकसित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि नए मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी और जल्द ही इसका शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है तथा दूर-दूर से मन्नतें मांगने के लिए यहां पर आते हैं। मंदिर में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए वह उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना आवश्यक है और इस दिशा में जिला प्रशासन सकारात्मक प्रयास कर कर रहा है। मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। 
अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश
डीसी ने पीर गौंस के नए मंदिर का नक्शा भी देखा और पुराने मंदिर की व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह व बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल भी उनके साथ रहे। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, उप प्रधान गुरनाम सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य बक्शीश सिंह, चरण दास, रमेश चंद, जागीर सिंह तथा बक्शी चंद भी उपस्थित थे। 
गरीब दास मंदिर का भी निरीक्षण
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने इसके बाद अंदरोली में बाबा गरीब दास मंदिर का भी दौरा किया। उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं को भी जांचा और कहा कि इस इलाके को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द से जल्द गोबिंद सागर झील में जल क्रीडाएं आयोजित की जाएंगे। इसके लिए सभी विभागों से आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। इससे पहले डीसी ने ध्यूंसर महादेव मंदिर का दौरा भी किया और यहां का निरीक्षण किया। वह जोल सब तहसील कार्यालय भी गए और कार्यालय नए प्रस्तावित भवन के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने बीडीओ कार्यालय तथा मिनी सचिवालय बंगाणा की साइट का निरीक्षण किया।

Exit mobile version