जिला में 102 अमृत सरोवरों का किया गया निर्माण – उपायुक्त
चंबा / 16 अगस्त / न्यू सुपर भरत
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ज़िला में 15 अगस्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 75 अमृत सरोवर बनाने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग को लक्ष्य प्रदान किया गया था
इसके तहत जिला के विभिन्न विकासखंडों में 102 ऐसे स्थानों का चयन किया गया जहां पर अमृत सरोवर बनाए जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत चंबा जिला में 10 लाख लीटर से 90 लाख लीटर की क्षमता वाले 102 जल सरोंवरो का निर्माण किया गया।
जिसमें 83 सरोवरों का उद्घाटन गावों के बजुर्गो, स्वतंत्रता सेनानियों और सेवानिवृत सैनिकों द्वारा किया गया।गौरतलब है कि अमृत सरोवर बनाने का उद्देश्य वर्षा के पानी का संचय और एकत्रित पानी से भूजल पुनर्भरण के साथ सिंचाई इत्यादि के लिए किया जा सकेगा ।