10 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर / 02 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला में शुक्रवार को 10 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 6 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में चौकी कनकरी गांव की 65 वर्षीय महिला और 9 वर्षीय लडक़ी तथा दंगड़ी क्षेत्र के गांव रोहल की 40 और 48 वर्षीय दो महिलाएं पॉजीटिव पाई गई हैं। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1125 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 पॉजीटिव निकले।
पॉजीटिव पाए गए लोगों में खियाह क्षेत्र के गांव पनयाली का 11 वर्षीय लडक़ा और 44 वर्षीय व्यक्ति, भबराड़ी की 42 वर्षीय महिला, कुठेड़ा का 33 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के वार्ड नंबर-9 की 38 वर्षीय महिला और जाहू की 46 वर्षीय महिला शामिल है।