January 11, 2025

सिरमौर में 10 एलईडी स्क्रीन की जाएगी स्थापित, प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेगें जिला वासी

0

नाहन / 04 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सिरमौर में 6 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारित किया जाएगा। जिसके लिए जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में 10 अलग-अलग स्थानों परएलईडी स्क्रीन स्थापित की जा रही है।


उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योöाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमनत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रसारित होगा।


विधानसभा क्षेत्र नाहन में एसएफडीए हॉल व किसान भवन ददाहु, विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में अम्बेदकर भवन पुरुवाला व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल तारुवाला, विधानसभा क्षेत्र श्री रेेणुका जी में मां भंगायणी मन्दिर हरीपुर धार व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल नौहराधार में स्थापित की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र शिलाई में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कफोटा व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोनहाट तथा पच्छाद में पंचायत जंजघर सराहां व नेहरु ग्रांउड राजगढ में स्थापित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *