Site icon NewSuperBharat

यूको आरसेटी सोलन में 10 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण का शुभारंभ

सोलन / 13 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

यूको आरसेटी सोलन के निदेशक रोहित कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि आज यूको आरसेटी द्वारा सोलन में 10 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में 30 से 35 प्रतिभागी भाग ले रहे है जिसमें प्रशिक्षुओं को फास्ट फूड मोमोज़, चाउमीन, केक, कचौरी, बर्गर टिक्की आदि बनाना सिखाया जाएगा।

रोहित कश्यप ने कहा कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को उद्यमिता विकास और व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, बैंकिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना, लाइसेन्स, संचार कला टाइम मैनेजमेंट आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

निदेशक ने बताया कि भविष्य में यूको आरसेटी सोलन में मोमबत्ती, आचार, पापड़, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन के 18 से 45 वर्ष के इच्छुक प्रतिभागी यूको आरसेटी सोलन के कार्यालय (मेट्रो प्लाज़ा सुबाथु रोड नजदीक बिट्टू ऑटो रिपेयर शॉप) में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है।उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए 7018129836, 9459260183, 9459249459 9817154585, 9816479180 मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

Exit mobile version