Site icon NewSuperBharat

1 मार्च को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नैना देवी में 11 बजे सुनी जाएंगी पूर्व सैनिकों की समस्याएं

बिलासपुर / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत


उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर हि0प्र0 लै0 क0 पी0एस0 अत्री से0नि0 सेना मैडल ने जानकारी दी कि जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों के लिए 1 मार्च को प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नैना देवी में पूर्व सैैनिक समुदाय की समस्याओं को सुना जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिक समुदाय के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और ऐसा कोई कार्य जिसे मौके पर किया जा सके उसे हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अपनी सेना सेवा की पुस्तिका, पी0पी0ओ0 तथा बैंक की पास बुक तथा जिला सैनिक कल्याण द्वारा जारी पहचाान पत्र साथ लाएं।


उन्होंने पूर्व सैनिक समुदाय से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त करें तथा यदि कोई समस्या हो तो मौके पर ही उसका समाधान करवाएं।

Exit mobile version