January 28, 2025

07 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान : सत्ती

0

07 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान : सत्ती

ऊना, 30 जून :

भारतीय जनता पार्टी के एक लोकतांत्रिक राजनीतिक संगठन है जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान किया जाता है और सब की आवाज को सुना जाता है ।भाजपा हिमाचल का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनेगा इसके लिए 7 जुलाई से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान में नए सदस्यों को जोड़ने का क्रम शुरू किया जाएगा। यह बात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जिला ऊना भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में जिला भाजपा के प्रभारी परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री व उधोग निगम के उपाध्यक्ष प्रो.राम कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की जबकि विधायक बलबीर चौधरी व प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट विशेष रूप से उपस्थित रहे ।सतपाल सत्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है, इसके लिए सदस्यता अभियान में भाजपा का हर संगठन अपना सहयोग देगा ।उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रभारी तय कर दिए गए हैं ।प्रदेश में भाजपा एक बेहतर व  बड़ा संगठन बन कर उभरे यह हमारा लक्ष्य है।  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए यहां कोई भी व्यक्ति फोन पर मिस कॉल कर सकता है ,अपनी जानकारी दे सकता है, वहीं पार्टी के कार्यकर्ता भी नए सदस्य बनाने के लिए लोगों से संपर्क करेंगे और हर वर्ग में पार्टी की पैठ को मजबूत बनाने के लिए नए सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है और कम समय में नई योजनाएं लागू की गई है, जिससे हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सबसे अधिक योजनाएं बनाई जा रही हैं, वहीं प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए विशेष रूप से यहां सरकारी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रयासरत है तो दूसरी और निवेश के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं और हर क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि यह शायद हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसे प्रयास हो रहे हैं जिसका आने वाले समय में बेहतर परिणाम हम सबके बीच होगा ।उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार है हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहयोग कर रही है और आने वाले समय में भी  केंद्र से नई योजनाएं हिमाचल प्रदेश को मिलेंगी । सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं कि यह हम सब के लिए गौरव का विषय है और हिमाचल के मामलों को वे तेजी से आगे बढ़ाते हैं।सत्ती ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे समाज के साथ जुड़कर उनके कामों को तरजीह दें और केंद्र व प्रदेश की योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे इसके लिए प्रयास करें ।उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की सरकार है और जनता के दुख सुख में शामिल रहेगी । सतपाल सत्ती ने कहा कि  हमारा प्रयास रहेगा कि बेहतर योजनाओं के साथ जनता का दिल जीतने और 2022  में फिर से हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रिपीट हो और इतिहास नया बने  ।उसी के साथ हिमाचल को कांग्रेस मुक्त बना दिया जाएगा।संगठन के ऊना प्रभारी विजय अग्निहोत्री ने पार्टी के जिला पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को तेज गति से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक यह सदस्यता अभियान चलेगा इसके लिए सभी तैयार हो और समय पर सदस्यता अभियान को लक्ष्य के साथ पूरा किया जाए।
उपचुनाव में जीतेगी भाजपाप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2 विधानसभा के उपचुनाव होने हैं, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के संगठन की मजबूती के अभियान का लाभ होगा और पार्टी दोनों चुनावों को जीतेगी।
यह रहे उपस्थितइस अवसर पर महामंत्री विजय चौधरी ,कुलविंदर ठाकुर ,रमेश चौधरी ,श्याम मन्हास, राममूर्ति शर्मा ,जसविंदर गोगा,मनहोर लाल, बलराम बबलू रजनी मनकोटिया नर्मदा जसवाल सरिता चौधरी मंजू जिरयाल, सुशील कालिया ,राजकुमार धनोटिया, अनिल कुमार डढवाल बलविंदर गोल्डी बशीर अहमद सुमित शर्मा तिलक राज सैनी अशोक धीमान, कृष्ण पाल,अमृत लाल भारद्वाज,खडक सिंह, अजय चौधरी, मोहित बेदी, तरशेम लाल,शाम कुमार मिन्हास, जय देव सिंह, भजन सिंह, अंकित चोपड़ा, चरण सिंह ठाकुर, सतीश पाठक, देस राज राणा,कैप्टन प्रीतम डडवाल, नरिन्द्र सिंह, राज कुमार डोगरा सहित अन्य उपस्थित रहे।

फोटो : ऊना में आयोजित भाजपा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती व अन्य ।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *